हेलो दोस्तों आप लोगों का स्वागत है हमारे नए ब्लॉक पोस्ट में आप लोगों को पता ही होगा कि समय पर हमारे देश में बैंक का कितना महत्व का रोल चल रहा है इसलिए आजकल बैंक में पैसा जमा करने के लिए और विड्रोल करने के लिए कितने भीड़ रहती है उसी का समाधान करते हुए बैंकों ने कई जगह पर एटीएम लगाए हुए हैं
लेकिन दोस्तों इन एटीएम को आप बैंक से फ्रेंचाइजी लेकर आप खुद भी लगा सकते हैं और महीने के 30 से 40 हजार आराम से कमा सकते हैं इसके लिए आपको क्या-क्या प्रक्रिया करना होगा आपके पास कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए आपके कितने पैसे का इन्वेस्टमेंट करना होगा और आपको इस प्राइवेट एटीएम का बिजनेस करने के लिए एलिजिबल है या नहीं इसके बारे में हम आपके संपूर्ण माहिती देने वाले हैं तो आप इस ब्लॉक को अंत तक जरूर से पढ़ना
प्राइवेट एटीएम बिजनेस क्या है
प्राइवेट एटीएम के बिजनेस में दोस्तों आपको किसी एक बैंक उनका एटीएम की फ्रेंचाइजी लेनी होती है उसमें फ्रेंचाइजी लेने के बाद दोस्तों आपको एटीएम में जितने भी ट्रांजैक्शन होते हैं उसे पर आपको कुछ पैसे मिलते हैं बाकी इस प्रायोरिटी बिजनेस की सारी माहिती हमने आपको आगे बात कि है
एटीएम से पैसे कित ने तरीको से कमा सकते है
दोस्तों अब हम बात करते हैं कि प्राइवेट एटीएम के बिजनेस से कितने तरीको से पैसे कमा सकते हैं वैसे तो दोस्तों आप लोग आप लोग इस एटीएम के बिजनेस कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं लेकिन हम विस्तार से थोड़ा आपको बताते हैं कि आप किन-किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं
- आप अपनी जगह को किराए पर देखकर भी पैसे कमा सकते हैं
- आपको हर कैसे विड्रोल का ट्रांजैक्शन पर कुछ अमाउंट मिलती है
- आपको हर ट्रांजैक्शन पर जिसमें मैं तो कोई पैसे निकाले जा रहा है ना ही डाले जा रहे हैं इसे ट्रांजैक्शन पर अभी आपको कुछ पैसे दिए जाते हैं
अगर दोस्तों मैं आपको सरल भाषा में समझाऊं तो दोस्तों एटीएम में जितने भी ट्रांजैक्शन हो गए उसके हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं
एटीएम मशीन लगाने के लिए जगह
प्राइवेट एटीएम का बिजनेस करने के लिए आपके पास कहीं पर खाली जगह पड़ी है जहां पर लोगों का आना जाना रहता है या फिर कहीं मार्केट या फिर ऐसी जगह जहां पर लोगों की भीड़ हो और दोस्तों आपके पास काम से कम 50 से 80 स्क्वायर फूट जगह होनी साहिए और आगे भी लोगों को खड़ा रहने के लिए थोड़ी जगह होनी चाहिए यानी कि एटीएम के बाहर 100 वर्ग गज की जमीन खाली होनी चाहिए
ये जरूर पढ़े : zero balance account opening online sbi 2023
एटीएम की फ्रेंचाइजी के लिए जरुरी documents
दोस्तों आप लोगो को प्राइवेट एटीएम का बिज़नेस कर ने केलिए आपको डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी आप उन डाक्यूमेंट्स के बिना बिज़नेस शुरू नहीं कर सकते हमने आपको सारे जरुरी डाक्यूमेंट्स निसे बताये है
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
एटीएम मशीन का बिजनेस करने के लिए एग्रीमेंट
दोस्तों जब आप लोग अपना प्राइवेट एटीएम का बिजनेस करते हैं तब आपको एक एग्रीमेंट साइन करवाया जाता है जिसमें आपको अपनी जगह कितने साल के लिए किराए पर देनी है और आप किराया बढ़ाएंगे तो कितना किराया बढ़ाएंगे और भी आदि सारी चीज़ लिखी हुई होती है आपको उसे ध्यान से पढ़ लेना है और आपको एक बात का खास ध्यान रखना है कि आप जो एग्रीमेंट साइन कर रहे हैं आप ब्रोकर से कर रहे हैं या फिर सीधा बैंक से और उसके बाद आपका एग्रीमेंट खत्म होने के बाद आपको 3 से 4 के अंदर वापस से रिन्यू कर वाना होता है
ये जरूर पढ़े : pradhan mantri mudra yojana in hind
प्राइवेट एटीएम का बिजनेस करने के लिए आवश्यकता
- आप जहां पर एटीएम लगाना चाहते हैं वहां पर 24 हॉर्स के लिए बिजली का कनेक्शन होना चाहिए और आपको अपने बिजली का कनेक्शन 1 किलोवाट करवा देना है
- आप जिस जगह एटीएम लगवाना चाहते हैं वहां पर पूरे दिन में काम से कम 100 ट्रांजैक्शन एटीएम में होने ही चाहिए
- और आप किस जगह पर एटीएम लग रहे हो की छत कंक्रीट की होनी चाहिए यानी कि उसकी छत पक्की होनी चाहिए
- और आप जहां पर एटीएम लग रहे हो उसके 100 मीटर के दायरे में और दूसरी किसी भी बैंक या कंपनी का एटीएम नहीं होना चाहिए
- की जमीन ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहां पर लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो
- एटीएम मशीन लगवाने से आपकी आजू-बाजू में जो लोग हैं उनका कोई परेशानी ना हो इसीलिए आपको अथॉरिटी से एनओसी निकलवा लेना है
- एटीएम की जगह को बंद करने के लिए रोलिंग शटर होना बहुत जरूरी है
प्राइवेट एटीएम का बिजनेस करने के फायदे
- ज्यादा जमीन की जरूरत नहीं पड़ेगी
- अगर अच्छी जगह पर एटीएम है पैसे भी बहुत अच्छे काम सकते हैं (40k–60k)
- आपकी जगह की पूरी सिक्योरिटी होती है
- आपको कोई काम करने की जरूरत नहीं होगी
- काफी बार बैंक आपको नौकरी पर भी रख सकती है
- हर 6 महीने बात किराया बढ़ता है
- आपकी जगह की कीमत बढ़ जाती है
एटीएम का बिजनेस करने के लिए कितना खर्चा आएगा
एटीएम लगवाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए सबसे पहले फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करना होता है जिसमें आपको कुछ फीस देनी पड़ती है उसके पास जब आपका फ्रेंचाइजी से पक्का हो जाता है कि आप एटीएम लगवाते हैं तब आपको कंपनी को सिक्योरिटी के रूप में कुछ अमाउंट देना पड़ता है और दोस्तों सभी कंपनी का फ्रेंचाइजी अलग-अलग होता है लेकिन हम आपको मोटा-मोटा बताएं तो आपको कम से कम 1.5 से 2 लाख तक का खर्चा आ सकता है
ये जरूर पढ़े: प्राइवेट एटीएम बिज़नेसujjwala yojana free gas cylinder 2023
एटीएम लगवाने के लिए आवेदन कैसे करे
आपको एटीएम केलिए आवेदन कर ना है तो उसके लिए आपको एटीएम लगाने वाली कपनी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर ना होता है और एटीएम लगा ने केलिए बैंक नहीं आती है बैंक ने बड़ी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया होता है जिस में उस कंपनी के लोग आकर एटीएम लकागते है आवेदन के बाद
एटीएम लगाने वाली कंपनी
- Tata Indicash पर ऑनलाइन आवेदन www.indicash.co.in
- Muthoot ATM पर ऑनलाइन आवेदन www.muthootatm.com/suggest-atm.html
- India One ATM पर ऑनलाइन आवेदन india1atm.in/rent-your-space
List of Best Banks In India For ATM Franchise in India
- State Bank of India (SBI)
- Punjab National Bank
- Union Bank of India
- Canara Bank
- Bank of Baroda
- Bank of India
- Central Bank of India
- Indian Bank
- Indian Overseas Bank
- Bank of Maharashtra
- ICICI Bank
- HDFC Bank
- Axis Bank
- IDBI Bank
- Kotak Mahindra Bank
- IndusInd Bank
- Federal Bank
- IDFC First Bank
- Jammu and Kashmir Bank
3 thoughts on “atm machine kaise lagwaye 2023 प्राइवेट एटीएम बिज़नेस पूरी जानकारी”