लो दोस्तों आप लोगों का हमारे एक नए ब्लॉक में स्वागत है क्या दोस्तों आप कोई फ्रेंचाइजी लेने का सोच रहे हैं या फिर आपको कोई नया बिजनेस स्टार्ट करना है या फिर आप लोगों को कोई फूड से रिलेटेड फ्रेंचाइजी लेने का सोच रहे हैं तो आप लोग डोमिनोज की फ्रेंचाइजी से भी ले सकते हैं हमने आपको डोमिनोज की फ्रेंचाइजी के बारे में सारी माहिती दी है तो उसे ब्लॉक पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना
आप लोगों ने डोमिनोज का नाम तो सुना ही होगा जो एक फास्ट फूड कंपनी है डोमिनोज कई सालों से फास्ट फूड का बिजनेस कर रही है डोमिनोज के पिज़्ज़ा बहुत ज्यादा लोकप्रिय है इसी लोकप्रियता के चलते डोमिनोज का बिजनेस 75 से ज्यादा देशों में चल रहा है और अगर आप लोग भी डोमिनोज के साथ जुड़ना चाहते हैं यानी कि आपको भी डोमिनोज की फ्रेंचाइजी लेनी है फिर आपके लिए अच्छी शुरू आत हो सकती है तो इस ब्लॉक में हम आपको आपको डोमिनोज की फ्रेंचाइजी लेने के लिए कितना खर्चा होगा और आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी और क्या क्वालिफिकेशन होने चाहिए और आपके पास कितनी जमीन होनी चाहिए आप कितना कमाएंगे यह सारी बात इस पोस्ट में करने वाले हैं
डोमिनोज फ्रेंचाइजी क्या है?
अब थोड़ा हम डोमिनोज की फ्रेंचाइजी के बारे में जान लेते हैं डोमिनोज मल्टीनेशनल कंपनी है डोमिनोज की शुरुआत 1960 में हुई थी डोमिनोज कंपनी के मालिक tom monaghan, James monaghan है और इंडिया में सबसे पहले डोमिनोज का आउटलेट न्यू दिल्ली में 1966 में शुरू हुआ था पूरी दुनिया में डोमिनोज के 1400 से भी ज्यादा आउटलेट चल रहे हैं
और दोस्तों इंडिया में भी डोमेनज 20 से 25 सालों से चल रहा है और बहुत पैसे कमा रहा है आप भी इस बिजनेस मॉडल से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसलिए हमने आपको डोमिनोज की फ्रेंचाइजी की पूरे पूरी जानकारी दी है
डोमिनोज़ पिज़्ज़ा फ्रैंचाइज़ी के प्रकार
दोस्तों अगर आप कहीं पर डोमिनोज की फ्रेंचाइजी के लिए अगर ओल्ड वीडियो या फिर आर्टिकल पढ़ते हैं तो वहां पर आपको बताया जाएगा की पहले डोमिनोज की फ्रेंचाइजी को तीन कैटेगरी में दिया जाता था ट्रेडिशनल, नोन ट्रेडिशनल, ट्रांजिशन, देता है लेकिन अब ऐसा नहीं रहा है अब 2 मिनट सिर्फ दो ही फ्रेंचाइजी देता है एक मास्टर फ्रेंचाइजी और सब फ्रेंचाइजी
अब दोस्तों इंडिया में डोमिनोज की मास्टर फ्रेंचाइजी जूबिलेंट फूड कंपनी के पास है अब आप लोगों को भारत में मास्टर फ्रेंचाइजी तो नहीं मिलती सिर्फ जुबिलेंट फूडवर्क लिमिटेड की तरफ से आपको सब फ्रेंचाइजी मिलते हैं
डोमिनोज फ्रेंचाइजी eligibility criteria
आप लोगों को डोमिनोज की फ्रेंचाइजी लेने के लिए पात्रता होनी चाहिए यानी कि एलिजिबल क्राइटेरिया होता है जिसमें आपकी एज आपका एजुकेशन यह सब बातें आपसे पूछे जाते हैं तो हमने आपको नीचे बताएंगे
- डोमिनोज की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए
- आप लोगों का ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए
- अब लोगों के पास 1500 से 2000 तक स्क्वायर फीट जमीन होनी चाहिए
- डोमिनोज की फ्रेंचाइजी के लिए आप लोगों का फाइनेंशियल बैकग्राउंड देखा जाता है
- किसी भी प्रकार का क्रिमिनल केस नहीं होना चाहिए
- अगर आप लोगों का और भी कोई बिजनेस चल रहा है तो उसे भी देखा जाएगा
डोमिनोज फ्रेंचाइजी में कर्मचारियों की जरूरत
दोस्तों आपको डोमिनोज की फ्रेंचाइजी लेने के बाद आपको अपने आउटलेट पर कुछ कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी जिसमें आपको शुरुआत से ही 10 कर्मचारियों को रखना होता है जिसमें से 3 केस काउंटर पर बैठे हैं कर्मचारियों को आपको 5 किचन में रखना होता है को एक मैनेजर और एक अकाउंटेंट की भी जरूरत होती है
डोमिनोज फ्रेंचाइजी से कमाई
डोमिनोज का नाम इंडिया में ही नहीं और भी कई सारे देशों में बहुत लोग प्रिया है और पिज़्ज़ा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फूड कंपनी में से डोमिनोज एक है और दोस्तों अगर आप डोमिनोज की फ्रेंचाइजी लेते हैं उसमें से आप दोस्तों ढाई से 2 लाख आराम से कमा सकते हैं लेकिन दोस्तों यह पूरे पूरा आप किस जगह पर और कैसे एरिया में अपना आउटलेट खोल रहे हैं इस पर निर्भर करता है अगर आप कोई बड़े सिटी में कहीं अच्छी जगह देखकर जहां लोगों के भीड रहती है उन लोगों का आना-जाना रहता ही है तो वहां पर आपका बिजनेस चलने की चांस बहुत बढ़ जाते हैं आपकी कमाई की बहुत अच्छी हो जाती है
डोमिनोज फ्रेंचाइजी लेने के लिए खर्चा
डोमिनोज की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको थोड़ा ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना होता है यानी कि आपको डोमिनोज की फ्रेंचाइजी लेने के लिए मिनिमम 30 से 40 लख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना ही होता है उसके बाद यह कौन सी जगह पर अपना आउटलेट स्टार्ट कर रहे हो उसके हिसाब से भी इस पर देखने को मिल सकता है
- दोस्तों सबसे पहले खर्चा आपको 1500 से 2000 स्क्वायर फीट जमीन लेने का खर्श आएगा अगर आपके पास पहले से जमीन है तो बहुत अच्छी बात है
- उसके बाद आपको कंपनी के हिसाब से पूरे स्टोर को डिजाइन करवाना है
- आप अपने आउटलेट पर जो कर्मचारी रखेंगे उनकी सैलरी
- फिर आपको फ्रेंचाइजी लेते समय आपको 4.5 लाख का फ्रेंचाइजी फीस भरना होता है
- उसके बाद आपको 3 से लेकर 3.5 लाख तक का कंपनी का सॉफ्टवेयर खरीदना होता है
- उसके बाद दोस्तों जो आप अपने आउटलेट के लिए मशीनरी और जो बाकी का खर्चा करो
डोमिनोज फ्रेंचाइजी जरुरी लाइसेंस
डोमिनोज की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी लाइसेंस होने चाहे जो कुछ इस प्रकार होंगे
- Gst number
- FSSAI
- insurance
- Establishment license
- Sub franchise agreement
- EPF / ESIC
डीलरशिप के लिए लिए दस्तावेज
आजकल किसी भी बिजनेस या फिर फ्रेंचाइजी के लिए हमें डॉक्यूमेंट यानी कि दस्तावेज की जरूरत होती है उसके बिना हम हमारा बिज़नेस या कुछ काम नहीं कर पाते इसलिए हम आपको डोमिनोज की फ्रेंचाइजी के लिए जरूर दस्तावेज बताए हैं
- PAN, AADHAR CARD
- Copy of Address proof
- Business Registration
- Existing business proof
- Business Turnover of Last three financial Year
- Audit Report (If company)
- Character Certificate (PCC)
- Property (Space area) paper (Owned/leased)
डोमिनोज फ्रेंचाइजी Training and Support
डोमिनोज की फ्रेंचाइजी लेने के बाद आपको 15 से 20 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है जिसमें डोमिनोज कंपनी के अंदर काम करना होता जिसमें आपको सारी चीज सिखाई जाती है की आपको कैसे मैनेज करना है कैसे पिज़्ज़ा बनाना है इन सारी चीजों सिखाई जाती है और आपको अपने आउटलेट के लिए सारी डिजाइन और यह सब बताया जाता है यानी कि आपको ट्रेनिंग सब बातें सिखाई जाती है और आपको 15 से 20 दिन में उसके द्वारा सब कुछ बताया जाता है और सिखाया जाता है
डोमिनोज फ्रेंचाइजी लेने के Term & Agreement
जब आप लोग डोमिनोज की फ्रेंचाइजी लेते हो तब आपसे पहली बार 10 साल का एग्रीमेंट साइन करवाया जाता है यानी कि आप 10 साल तक डोमिनोज का आउटलेट चला सकते हैं और यह 10 साल खत्म हो जाने के बाद आपको फिर से डोमिनोज का आउटलेट चला ने के लिए कंपनी आपका परफॉर्मेंस देखकर आगे चला ने देती है
डोमिनोज फ्रेंचाइजी कैसे Apply करे?
डोमिनोज की फ्रेंचाइजी का आवेदन करने के लिए आप लोगों को सबसे पहले jubilant food work limited कर दिए गए लिंक पर आप जैसे ही क्लिक करोगे तो दोस्तों आपको jubilant food work limited का ईमेल एड्रेस देखने को मिलेगा तो आपको उसे ईमेल एड्रेस पर फ्रेंचाइजी के लिए ईमेल करना होगा बाकी की पेज पर आपको फ्रेंचाइजी की सारी माहिती मिल जाएगी
[…] Domino’s Franchise Hindi 2023 […]