हेल्लो दोस्तों कैसे है आप लोगो का thesarkarinaukarijobs में स्वागत है आज के इस पोस्ट हम लोग योनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं उसके बारे में बात कर ने वाले है अगर आपलोगो के पास भी sbi में account है लेकिन अभी तक आपको योनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं ये नहीं पता है या फिर आपको yono app में कोय प्रॉब्लम आरही है तो इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपकी yono app में account बना ने में आने वाली सारी problem दूर हो जाये गई ये में आपको बता सकता हु
इस योनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं में हम आपको ये भी बतायेगे की आपको कोण से डॉक्टुमेंट्स की जरुरत पड़ने वाली है आपलोगो को क्यू sbi yono app में account बनाना साहिये और आपलोगो का घर पर बैठ ही योनो एसबीआई अकाउंट बना पाएंगे तो अब सलिये अब अपने ब्लॉग पोस्ट की शुरू वैट कर ते है
yono sbi क्या है
yono sbi के द्वारा बनाया गया app है जिसे android और ios के यूजर केलिए बनाया गया नेटबैंकिंग app है जिसका उपयोग कर के आप
अपना बैंक बेलेंस देख सकते है ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते है न्य बैंक अकाउंट खोलसक्ते है yono app के उपलोग से आपके बैंक के कई काम घर पर बैठ कर ही हो जाये गए yono app से sbi ने अपने ग्राहकों को आसानी हो इस लिए yono app बनाया है बाकि के फीचर्स हम योणो app के फीचर्स में बात करे गए
आपलोगो को yono app का उपयोग कर ने केलिए सबसे पहले योनो एसबीआई अकाउंट खोलना पड़ेगा जो हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है
योनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं 2023
step 1:सबसे पहले आप को yono app को download कर लेना है अपने फ़ोन में yono app android और iOS दोनों केलिए है आप लोग निसे दिए गए लिंक से भी सीधा yono app download कर सकते है
New wpDataTable
android | download now |
ios | download now |
step 2:download कर नेके बाद थोड़ी देर बाद आपके सामने इसी स्क्रीन आएगी जिस में आपसे कई सारी पर्मिसन ली जाएगी जिस में आपको allow पर ही क्लिक कर ना है और सारी परस्मिसन को allow कर देना है सभी फ़ोन में ALLOW लिखा नहीं आएगा सबके फ़ोन में अलग अलग हो सकता है दोस्तों

step 3: सभी परमिसन को अल्लोव कर ने के बाद आपके सामने ऐसा कुस आजायेगा जिस में सब से पहले लिखा होगा existing sbi customer लिखा होगा और उसके निसे new to sbi लिखा होगा जिस का मतलब की अगर आपलोगो के पास पहले से ही sbi का अकाउंट है तो आपको पहले वाले पे टिक मारक कर ना है और अगर आपके पास sbi का कोय भी account नहीं तो फिर दूसरा वाला new to sbi पर क्लिक कर देना है

step 4: फिर next पर क्लिक कर ते ही आपके सामने कुस ऐसा पेज खुल जायेगा जिस में आपको अपना mobile का sim कार्ड सेलेक्ट कर ना है आपको वही सिम कार्ड सेलेक्ट कर ना है जिस पर आपका sbi का अकाउंट बना हो उसके बाद आपको next पर क्लिक कर देना है

step 5: अब आपलोग जैसे ही next पर क्लिक करोगे फिर ऐसे एक sms सेन्ड कर ने की परमिसन ली जाएगी जिसे आपको अल्लोव कर देना है जैसे ही आप परमिसन दे देंगे फिर आपके सामने 1 मिनट्स का का टाइमर आएगा तब तक आपको wait कर ना है msg send कर ने तक

step 6: दोस्तों आपका सिम कार्ड वेरीफाई होजाने के बाद से ही योनो एसबीआई अकाउंट बनाने के step शुरू होते है आपके सामने ऐसा कुस पाए आएगा जिस में आपको proceed पर क्लिक कर देना है

step 7: प्रोसीड पर क्लिक कर ने के बाद आपके सामने कुस ऐसा पेज खुल जायेगा जिस में आपके सामने दो ऑप्शन होंगे पहला होजा SBI yono app को atm कार्ड से सालू कर ने का और दूसरा होगा अपने sbi अकाउंट की डिटेल्स दाल कर yono app को सालू कर ने की प्रोस्सेड लेकिन दोस्तों आपके पास अगर एटीएम कार्ड है तो आपको पहला ऑप्शन ही सेलेक्ट कर न है अगर आप लोग दूसरा ऑप्शन sbi बैंक अकाउंट वाला ऑप्शन सेलेक्ट करते है तो आपको अपनी ब्रांस पर जाना होगा तो हम लोग एटीएम वाला सेलेक्ट कर के आपको योनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं ये बताने वाले है इस लिए हम पहला ऑप्शन सेलेक्ट कर ने वाले है

step 8: उसके बाद एक न्य पेज खुलेगा जिस में आपको अपना sbi का अकाउंट नंबर और date of birth लिखनी है लेकिन अपने अपने बैंक में जो date of birth लिखी है वही लिखनी है उसके बाद next पर click कर दे न है

step 9: नेक्स्ट पर क्लिक कर ने के बाद आप के सामने एक नया पेज खुलेगा दोस्तों जिस में अपने अपने बैक अकाउंट खोलते टाइम जो email और मोबाइल नंबर थिए थे उन पर आपको otp आएगी 6 अंक का otp होगा otp लिखने के बाद आपको निसे सब्मिट पर क्लिक कर देना है

step 10: otp सबमिट कर ने के बाद आपके सामने कुस ऐसा पेज आये गए जिस में आपको बैंकिंग के ३ राइट्स देखने को मिलेंगे आपको इन मेसे कोय एक सेलेक्ट कर न होता है पेहला है view दूसरा है limited और तीसरा है full ये 3 राइट्स होते है
- view: में दोस्तों आपलोग सिर्फ अपनी पासबुक और अपनी एंट्री को डाउनलोड कर सकते है आपलोगो view में कोय भी पैसे का ट्रांस्जक्शन नहीं कर सटे है कोय भी बिल भी pay नहीं कर सकते है
- limited: में दोस्तों आप अपने ही अकाउंट से ट्रांस्जेकशन कर सकते है यानि की आप अपने नाम से मुसल फण्ड में fd बनवा सकते है यानि की आप दूसरे के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते है और किसी और केलिए fd या मुसल फण्ड में आप इन्वेस्ट नहीं कर सकते है
- full: में दोस्तों आप सब कुस कर सकते है किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है और सब काम कर सकते है आपलोगो को फुल ही सेलेक्ट कर ना है उसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर

step 11: उसके बाद दोस्तों आपको अपने atm कार्ड के number के लास्ट 6 नंबर को लिख देना है उसके बाद next कर ना है उसके बाद आपको अपने atm card का pin दाल देना है उसके बाद next पर क्लिक कर देना है
also read this article:
step 12: अब दोस्तों नो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं का खास और सब से जरुरी स्टेप आता है जिस में आपको अपने yono app का यूजरनाम
और पासवर्ड बना है आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड बनाने से पहले निसे दिए गए rules को जरूर से पढ़ना है उसके बाद आपलोग यूजरनाम और पासवर्ड बनपाएगे फिर आपको confim पर क्लिक कर देना है

step 13: दोस्तों कनफरम के ऊपर क्लिक कर ने के बाद आपके सामने कुस ऐसा पेज खुलेगा जिसका मतलब है जी दोस्तों आपका yono app शुरू होगया है आप yono app को अपने जो username और पासवर्ड बनाये है उसका उपयोग कर के खोल सकते है

उसके बाद दोस्तों आपको mpin लिखा मिलेगा आपको mpin बना लेना है और आपको हमसे अपने username और password और mpin को कही पे लिख के रख देना है ताकि आप भूल ना जाओ mpin का उपलोग से आपको बार बार username और पासवर्ड का उपलोग कर के लॉगिन नहीं कर ना पड़ेगा mpin से सीधा लॉगिन कर पाएंगे
step 13: उसके बाद दोस्तों आपके सामने कुस ऐसा पेज ओपन होगा आपको सबसे ऊपर ही mpin का ऑप्शन देखने को मिलगा जिसे आप लॉगिन कर पाएंगे और दोस्तों आप का yono app शुरू होगया है आप कही पेभी ट्रांजैसेक्शन कर सकते है

दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट योनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं पसद आयी हो तो अपने दोस्तों और फैमली के साथ जरूर शेर कर ना
[…] हमने एक योनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं पर एक आर्टिकल लिखा जिस से आप yono app को घर […]